Blog
बसंत पंचमी स्नान से पहले कलियर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ, कि चालानी कार्यवाही....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बसंत पंचमी स्नान के मद्देनजर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ऊपर कलियर थाना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने चेकिंग कई वाहनों के चालान भी किए।
शनिवार को कलियर पुलिस ने बसंत पंचमी स्नान के मद्देनजर एसआई मनोज रावत और एसआई इमामुद्दीन के नेतृत्व में पीपल चौक पर वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत क्षेत्र में बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल से चलने वाले चालक, मॉडिफाइड बाइक व तेज ध्वनि वाले साइलेंसर वाले वाहनों के ऊपर कार्रवाई की गयी।
इस दौरान उन्होंने कई वाहन चालकों को कड़ी चेतवानी भी दी और कुछ पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी का कहना हैं कि आगे भी कार्यवाही की जाएगी।