
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर नर्सिंग के विद्यार्थियों ने अपने पेशे की गरिमा को बनाए रखने, निष्ठा और समर्पण भाव से मानवता की सेवा करने तथा अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का मुख्य आकर्षण एक प्रेरणादायी नाटक रहा।
जिसमें आधुनिक नर्सिंग की जननी, फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन और उनके संघर्षों को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों को न केवल भावविभोर किया, बल्कि विद्यार्थियों को नर्सिंग पेशे के प्रति और अधिक जिम्मेदार एवं समर्पित होने की प्रेरणा भी दी।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह की गरिमा को और भी बढ़ाया। मंच से विद्यार्थियों ने यह संकल्प व्यक्त किया कि वे नर्सिंग के क्षेत्र में सेवा, करुणा और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करेंगे।
इस अवसर पर नर्सिंग विभाग की विभागाध्यक्ष तथा सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए नर्सिंग पेशे की महत्ता को रेखांकित किया और कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं बल्कि मानवता की सेवा का श्रेष्ठतम मार्ग है।
इस समारोह में उत्साह और गरिमा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए एक यादगार पल रहा, बल्कि समाज के लिए सेवा भावना का सशक्त संदेश भी लेकर आया। इस मौके पीवीसी आदेश आर्य, रजिस्ट्रार सुमित चौहान, एडमिन ऑफिसर कर्नल देवेन्द्र कुमार यादव, ओएसडी अभिनव भटनागर, सोनिया चौधरी, मानसी मोर्य, माधुरी कुमारी समेत अन्य मौजूद रहे।