चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर, तैयारियां अंतिम चरण में
सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था को लेकर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ किया मौके का निरीक्षण....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) 30 अप्रैल से शुरू हो रही पावन चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। लाखों श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत किया गया है।
इसी क्रम में बुधवार को एसपी क्राइम व यातायात जितेंद्र मेहरा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर हरिद्वार से लेकर बहादराबाद थाना होते हुए कई स्थानों पर मौके का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे हाइवे निर्माण को लेकर भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता भी की। और साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से उनको दिशा निर्देश भी दिए। और रुके हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा में महज एक सप्ताह का समय बाकी हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार लाखों श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस के आला अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
वहीं अक्सर देखा जाता हैं कि हरिद्वार जिले में चारधाम यात्रा में अब तक सबसे बड़ी समस्या यातायात जाम और पार्किंग को लेकर रही है। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार एसपी क्राइम और यातायात जितेंद्र मेहरा ने विशेष योजना बनाई है।
प्रमुख पड़ावों और मार्गों पर पार्किंग स्थलों की पहले से पहचान कर ली गई है और वहां यात्री वाहनों के लिए व्यवस्था की गई है। साथ ही यातायात की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और प्रमुख मोड़ों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

हरिद्वार एसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि आगमी दिनों में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली हैं। चारधाम यात्रा के मद्देनजर सीओ ज्वालापुर अभिनाश वर्मा के साथ मिलकर निर्माणधीन हाइवे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता भी की। और साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से उनको दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को समय से पहले जल्द काम पूरे करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार चारधाम धाम को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान राजकुमार पांडे प्रबंधक तकनीकी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सीओ ज्वालापुर अभिनाश वर्मा, बहादराबाद एसएसआई प्रदीप राठौर,शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार समेत अन्य पुलिस अधिकारी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।