कलियर पुलिस की पाठशाला, कॉलेज में साइबर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार और क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर फ्रॉड समेत सोशल मीडिया सुरक्षा की दी जानकारी, विजेताओं को ट्रॉफी से नवाजा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बढ़ते साइबर अपराधों, नशा मुक्ति और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कलियर पुलिस ने धनौरी डिग्री कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी और धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों के खतरों और बचाव के तरीकों सम्बंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
वही क्विज प्रतियोगिता के दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चौथा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया।
पिरान कलियर थाना पुलिस द्वारा डिग्री कॉलेज धनौरी में कॉलेज के प्राचार्य और करीब 250 छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों, नशा मुक्ति और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया।
सेमिनार में कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने साइबर सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र छात्राओं को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से सोशल मिडिया, अवेयरनेस, साइबर क्राइम, एवं आईटी एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराया
व सड़क सुरक्षा, कैरियर बिल्डिंग के सम्बंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। और छात्र छात्राओं की संचार, शंकाओं पर विस्तार से चर्चा की।
वही धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की न सिर्फ जानकारी दी बल्कि यह भी बताया कि लाइसेंस, हेलमेट व जरुरी कागजातों के बगैर वाहन नही चलाना चाहिए। वहीं अपने अभिभावक को भी इन नियमों के प्रति जागरूक करना है।
साइबर सुरक्षा पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी हमारी कमजोरी का फायदा उठाते हैं। हमें लालच या भयभीत करके अपने झांसे में लेने का प्रयास करते हैं ऐसे में हमें सतर्क रहना है और किसी भी लालच में नहीं पड़ना है।
सेमिनार के दौरान चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज द्वारा खुद का तैयार किया हुआ साइबर सुरक्षा पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें धनोरी डिग्री कॉलेज के कुणाल राजपूत ने प्रथम स्थान, मुराद अली ने द्वितीय स्थान, कुमारी कशिश ने तृतीय स्थान और हरप्रीत सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं चारो छात्र छात्राओं को चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज स्टाफ, छात्र छात्राओं और अन्य लोगों ने पुलिस के इन प्रयासों की प्रशंसा की हैं।