डाडा जलालपुर गांव में फिर विवाद: छोटी-छोटी बातों को लेकर गांव में माहौल खराब करने का प्रयास, पुलिस को फटकारनी पड़ी लाठियां…..
पुलिस को फटकारनी पड़ी लाठियां.....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में एक बार फिर छोटी-छोटी बातों को लेकर गांव का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया।
एक बार फिर खेत में पानी चला रहे दोनों पक्ष में खूब जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए। रविवार की देर रात भी बाइक खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में खूब जमकर लाठी डंडे चले थे और जमकर पथराव हुआ था।
जिसमें कई लोग घायल हुए थे पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर खेत में पानी चलाते समय हमला बोल दिया। हमले में रोहित घायल हो गया।
इस पर दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए और लाठी डंडे से एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। इसमें नोनित और मांगेराम समेत अन्य घायल हो गए। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकारते हुए मामले को शांत कराया।
घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती भी कराया गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रण में हैं। मामले की जांच की जा रही हैं किसी को भी गांव का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हैं।