नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ नशे के दो सौदागर गिरफ्तार
सिडकुल पुलिस, CIU और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत सिडकुल थाना पुलिस, सीआईयू और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस टीम ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान के तहत चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करो को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया दिया।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस नशे की रोकथाक के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस और सीआईयू की टीम को सूचना दी कि सूर्य नगर जाने वाले रास्ते से दो युवक स्कूटी पर सवार होकर नशे की खेप को बेचने के लिए आ रहा हैं।
मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर मौके से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 4600 buprenorphine injection ipbupine 2 ml इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रजत सैनी निवासी रुड़की और राहुल कुमार निवासी पायंदापुर कांठ मुरादाबाद बताया।
इसके बाद पुलिस और ciu की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती से संपर्क साधा और पकड़े गए इंजेक्शनों के बारे जानकारी चाही तो ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती मौके पर पहुंची उन्होंने बताया कि ये इंजेक्शन प्रतिबंधित हैं। जोकि एनडीपीएस एक्ट की श्रेणी में आते हैं। इंजेक्शन बिना चिकित्सक की राय के नहीं दिए जा सकते हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर मोटे मुनाफे के साथ उनको आसपास के अपने क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने दोनो आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही नशा तस्कर रजत सैनी के खिलाफ पूर्व में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं और उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही हो चुकी हैं।
सिडकुल पुलिस टीम….
- थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
- उपनिरीक्षक महिपाल सैनी
- कांस्टेबल विजय नेगी
- कांस्टेबल गजेंद्र
- कांस्टेबल मनीष
C.I.U. हरिद्वार टीम
- प्रभारी CIU निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली
- हेड कांस्टेबल विवेक यादव
- कांस्टेबल हरवीर सिंह
- कांस्टेबल उमेश
- कांस्टेबल नरेंद्र
- कांस्टेबल वसीम
ड्रग एण्ड कंट्रोलर
1. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती