नशे की खेप के साथ नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्मैक बरामद
शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की टीम को मिली कामयाबी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत बहादराबाद थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो तस्करो से 21.96 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने नशे के दोनों सौदागरों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।
बहादराबाद पुलिस के मुताबिक ड्रग्स फ्री मिशन 2025 को सफल बनाने व एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशे की रोकथाम के अभियान चलाया जा रहा है।
इसी दौरान बहादराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शांतरशाह चौकी क्षेत्र में अवैध स्मैक लाई जा रही हैं। थाना प्रभारी नरेश राठौर के निर्देश पर तत्काल टीम लगाई गई।
सूचना पर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की टीम ने अपना जाल बिछाया। और चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने चौकी क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान के समीप नशे के दोनों धंधेबाज को दबोच लिया।
तलाशी के दौरान दोनो नशा तस्करो के कब्जे से 21.96 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शमशेर पुत्र करम इलाही और शेर अली पुत्र इरफान निवासी कोतवाली लक्सर बताया।
पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर के कब्जे से 21.96 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। पुलिस ने दोनो नशा तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल अंकित कुमार, बलवंत सिंह, पंकज ध्यानी शामिल रहे।