नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने कलियर थानेदार और पुलिसकर्मियों को पढ़ाया कानूनी पाठ
नए थाने की प्रस्तावित भूमि का भी किया स्थलीय निरीक्षण
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल कलियर पहुंचे। जहां पर उन्होंने बनने वाले नए थाने की भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी और कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि, ”फरियादियों से शालीनता से पेश आए और उनकी तत्काल सुनवाई करें.” उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली और साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कलियर में बनने वाले थाने की भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित भूमि के आसपास की जानकारी जुटाई।
और साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र की आम पृष्ठभूमि, थाने की भौगोलिक स्थिति, सामाजिक स्थिति, थाना क्षेत्र की सीमा, थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित गांवों, वार्षिक अपराध सांख्यिकी, थाने की मूलभूत सुविधाओं-आवश्यकताओं, उपलब्ध पुलिस बल और थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी ली।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि नए थाने की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया हैं। जल्द ही कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान, गस्त, और कोहरा के चलते बड़े वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाने को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। और साथ ही फरियादियों से शालीनता से पेश आए और उनकी तत्काल सुनवाई करें। इस दौरान सीओ नरेंद्र पंत, थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी, धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, महिला एसआई एकता ममगई, एसआई इमामुद्दीन खान समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।