रुड़की में नए SP देहात ने संभाला चार्ज, कई पदों पर रहे चुके हैं तैनात
पीपीएस अधिकारी शेखर चंद्र सुयाल ने ट्रेनिंग में भी किया था टॉप, मिल चुका हैं अवॉर्ड
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की के नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने शनिवार को अपना कामकाज संभाल लिया है। नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने 17 वें पीपीएस अधिकारी के रूप में चार्ज संभाला हैं।
पूर्व में पीपीएस अफसर शेखर चंद्र सुयाल ने हरिद्वार सीओ सिटी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाली हैं।
पीपीएस अफसर शेखर चंद्र सुयाल महत्वपूर्ण जानकारी: शेखर चंद्र सुयाल पुलिस विभाग में अपने मधुर व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। शेखर चंद्र सुयाल 2015 बैंच के पीपीएस अधिकारी हैं। और ट्रेनिंग में टॉप किया। जिसके चलते उनको SWORD OF OWNER के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। जिसके बाद पीपीएस अफसर शेखर चन्द्र सुयाल को साल 29 जून 2022 को सीओ के पद से एएसपी के पद पदोनित हुए। वही उन्होंने सीओ सिटी देहरादून, सीओ सिटी हरिद्वार एएसपी कोटद्वार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कई अनसुलझी गुत्थियों को सुलझाया हैं।
ये रहेगी चुनौतियां: नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के सामने कानून व्यवस्था को ओर ज्यादा सुदृढ़ बनाने तथा अपराध पर अंकुश लगाना समेत अन्य कई चुनौतियां होगी। जनसुरक्षा को मजबूत करना, जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने के साथ ही महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और नशे की रोकथाम को प्राथमिकता होगी।