हरिद्वार जिले को छोड़कर आज रात से खत्म हो जाएगा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल
प्रशासको के हाथों में होगी गांव की बागडोर, चुनाव तक ADO होंगे प्रशासक
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य 7,477 ग्राम पंचायतों के मौजूदा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल आज यानी बुधवार को पूरा हो रहा है।
आधी रात से 7477 ग्राम प्रधानों की प्रधानी खत्म हो जाएगी। ग्राम पंचायतों में बुधवार शाम से ही प्रशासक नियुक्त कर दिए जाएंगे। ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
जबकि क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है। ग्राम और क्षेत्र पंचायतों में चुनाव की स्थिति न बन पाने पर पंचायती राज विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायत को भी प्रशासकों के हवाले कर दिया है।
इस संबंध में पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने आदेश जारी कर दिए हैं। जबकि नगर निकायों का कार्यकाल दिसंबर 2023 में समाप्त होने के बाद प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जिला पंचायतों के लिए 30 नवंबर को आ सकता है आदेश: हरिद्वार जिला छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 27 नवंबर और क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जबकि जिला पंचायतों का कार्यकाल 1 दिसंबर को समाप्त होगा। जिसके चलते उत्तराखंड पंचायती राज सचिव ने ग्राम और क्षेत्र पंचायतों को प्रशासकों के हवाले किए जाने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं. जबकि जिला पंचायतों को प्रशासकों के हवाले किए जाने संबंधित आदेश 30 नवंबर को जारी किए जा सकते हैं.