आईपीएस लॉ कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस, प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बेड़पुर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आईपीएस लॉ कॉलेज में संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विधि विभाग ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में सोहित कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। निशांत ने दूसरा स्थान, जबकि मेहविश खान ने तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग के एचओडी मोहम्मद वकार इकबाल ने संविधान और उसके मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ संविधान के अधिकार मांगने वाले नागरिक न बनें, बल्कि अपने कर्तव्यों को निभाने वाले जिम्मेदार नागरिक बनें।
अधिकारों का अर्थ तभी है जब हम दूसरों के अधिकारों का सम्मान करें। संविधान केवल किताब में नहीं, बल्कि हमारे व्यवहार में होना चाहिए। यह सिर्फ कानून का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि नैतिकता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि इस संविधान दिवस पर वे संकल्प लें कि संविधान को सिर्फ पन्नों तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि इसे अपने दिल और कर्मों में उतारेंगे।
कार्यक्रम में कॉलेज के फैकल्टी सदस्य अमित कुमार राधे ने भी छात्रों को संविधान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संविधान न केवल हमें अधिकार देता है, बल्कि हमें कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा, विधि विभाग के एचओडी मोहम्मद वकार इकबाल, अमित कुमार राधे, शिवानी लोहान, गोरखनाथ, शाहीन जहां, दीपा बिष्ट, आयशा, अमित कुमार, और सचिन सहित अन्य शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
इसके साथ ही इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के स्कूल ऑफ़ फार्मेसी में फार्मेसी सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और फार्मेसी से संबंधित अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया।
फार्मेसी सप्ताह के दौरान छात्रों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए, जिनमें फार्मेसी से जुड़ी इनोवेटिव जानकारियां, प्रोजेक्ट्स और प्रैक्टिकल प्रदर्शन शामिल थे। छात्रों ने फार्मा इंडस्ट्री में नवीनतम शोध और प्रौद्योगिकियों को दर्शाने के लिए विभिन्न क्रिएटिव तरीकों का उपयोग किया।
इन स्टॉल्स ने उपस्थित दर्शकों का ध्यान खींचा और छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया। समापन समारोह में स्कूल ऑफ़ फार्मेसी की फैकल्टी शिवम कंबोज और साक्षी प्रियदर्शनी ने फार्मेसी के महत्व और इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि फार्मेसी के क्षेत्र में निरंतर अध्ययन और शोध से समाज के स्वास्थ्य और कल्याण में योगदान दिया जा सकता है।
इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा, फैकल्टी सदस्य अमित राधे, मोहम्मद वकार इकबाल, दीपा बिष्ट, शिवानी लोहान, शाहीन जहां, आयशा, और गोरखनाथ सहित अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।