कलियर में चल रही थी ऑनलाइन सट्टेबाजी
पुलिस ने शातिर सट्टेबाज को चाकू के साथ किया गिरफ्तार, शराबी और नशेड़ियों के लिए अलग से रखता था प्रबंध
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक ऑनलाइन सट्टेबाज को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सट्टेबाज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की हैं।
कलियर थाना पुलिस के मुताबिक, पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि अब्दाल साहब कॉलोनी की तरफ एक आदमी सट्टा खाईबाड़ी कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सट्टेबाज को मौके से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन और चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जाकिर किरायेदार अब्दाल साहब कॉलोनी बताया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान सट्टेबाज ने बताया कि वह बिना लाइसेंस के ऑनलाइन सट्टे खाईबाड़ी का कार्य करता हैं।
और नशेड़ी और शराबियों को डराने के लिए चाकू भी साथ में रखता हैं। पुलिस ने शातिर सट्टेबाज के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की है।
वही दूसरी ओर पुलिस ने गुड्डू खान हाल निवासी पिरान कलियर को सट्टेबाजी करते हुए नगदी और सट्टे में प्रयुक्त सामना के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने विधिक कार्यवाही की हैं।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ऑनलाइन सट्टेबाज जाकिर को सट्टेबाजी में प्रयुक्त मोबाइल फोन और चाकू के साथ गिरफ्तार किया हैं, वही सट्टा खाईबाड़ी करने वाले गुड्डू खान हाल निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार किया गया है।