कलियर क्षेत्र में मिला गुलदार का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप
पहले भी कई स्थानों पर दिखाई दे चुका हैं गुलदार, जंगली जानवरों की धमक से स्थानीय लोगों मे दहशत बरकरार..(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी में शमशान घाट के समीप एक गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।
इस दौरान सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद वन विभाग टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम गुलदार की मौत के कारणों में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह धनौरी क्षेत्र के ग्रामीणों को संदिग्ध परिस्थितियों में शमशान घाट के समीप जंगल में मृतक अवस्था में पड़े एक गुलदार का शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
वन रेंजर विनय राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत संदिग्ध लग रही हैं। मामले की सघन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा।
पहले भी कई स्थानों पर दिखाई दे चुका हैं गुलदार…
अक्सर क्षेत्र में गुलदार दिखाई देते रहते हैं। जिसको लेकर वन विभाग की ओर गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाता है। जिसमें कई गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद भी हो जाते हैं। बीते दिनों भी एक कॉलेज में गुलदार की जोड़ी दिखाई दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।