बुर्का” पहनाकर किशोरी को बहला फुसलाकर फुर्र कराने में पड़ोसियों पर लगे आरोप
फोन पर युवक से बातचीत करती थी किशोरी, मुकदमा दर्ज
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को बहला फुसलाकर भागकर ले जाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं।
वही किशोरी के भाई ने नाबालिग किशोरी को फुर्र कराने में पड़ोसियों पर मदद का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र के एक बस्ती निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी नागालिग बहन आकिब निवासी पिंडौल थाना बिलसि बदायूं उत्तर प्रदेश के साथ फोन पर बातचीत करती थी। परिजनों को बात मालूम चलने के बाद उसकी फोन पर बातचीत बंद करा दी थी।
आरोप हैं कि बातचीत बंद कराने के बाद पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाली युवती ने 22 सितंबर की रात्रि को किशोरी की बात युवक से कराई और बुर्का पहनाकर उसको युवक के साथ भागने में मदद की। वही आरोप हैं कि युवक उसकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर अपने साथ भागकर ले गया हैं। जिसमें परिजनों की ओर से तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। और साथ ही पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी हुई हैं।