हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्र-छात्राओं ने काटा हंगामा
कॉलेज प्रबंधन पर लगाए कई गंभीर आरोप...(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्र छात्राओं ने श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर बच्चों का भविष्य खराब करने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने मांगे पूरी ना होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की भी चेतवानी दी हैं। साथ ही छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन पुलिस बुलाने और बैक एग्जाम की एवज में अतिरिक्त शुल्क भरने की धमकी दे रहा है।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी चौकी के समीप हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज है। सोमवार को कॉलेज में बीए , बीएससी व बीकॉम के विद्यार्थियों ने इकट्ठे होकर कॉलेज गेट पर कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन और विश्वविद्यालय मुर्दाबाद के नारे लगाकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कॉलेज के करीब 250 से 300 बच्चों को जानबूझकर फेल कर दिया गया हैं।
आरोप हैं कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से कुछ छात्र छात्राओं के अभी तक एडमिशन फॉर्म तक जमा नहीं किए हैं। जिसके कारण उनके क्रेडिट प्वाइंट पूरे नहीं हो पाए।
उन्होंने बताया कि उनका बीए फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट सही नहीं आया हैं और कॉलेज प्रबंधन बार बार झूठा आश्वाशन दे रहा हैं। जबकि फॉर्म एग्जाम डेटशीट आज लास्ट हैं।
आज भी जब छात्र छात्राए कॉलेज प्रबंधन से मिले तो कॉलेज प्रबंधन की से उनको पुलिस, और बैक एग्जाम देने पर अतिरिक्त शुल्क भरने की धमकी दी। कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने मांगे पूरी ना होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की भी चेतवानी दी हैं।
जब यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव, निजी सचिव कुलपति और हरिद्वार जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया। तो उन्होंने फोन कॉल नहीं उठाया। खबर लिखे जाने तक छात्र छात्राओं का धरना प्रदर्शन जारी हैं।