ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कलियर में कई मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी
सूचना मिलते ही मेडिकल संचालकों में मचा हड़कंप, कई मेडिकल संचालक स्टोर बंद कर मौके से हुए फरार...(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पिरान कलियर में कई मेडिकल स्टोर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते ही क्षेत्र में मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान कई मेडिकल संचालक मेडिकल स्टोर का शटर बंद कर मौके से फरार हो गए। वही ड्रग्स इंस्पेक्टर ने खुले मेडिकल स्टोर संचालको को जरूरी हिदायतें दी। और साथ ही बंद हुए मेडिकल स्टोर पर दोबारा निरीक्षण करने की बात कही।
बृहस्पतिवार को हरिद्वार जिले की लेडी आयरन के नाम से मशहूर महिला ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती कलियर मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। निरीक्षण के दौरान मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने निरीक्षण करते हुए दवाओं की जांच की एवं दवा दुकानदार को कई आवश्यक निर्देश दिया। वही निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल संचालक स्टोर बंद कर मौके से फरार ही गए।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि क्षेत्र से मेडिकल स्टोरों की शिकायत मिल रही थी, जिसमे कहा गया था की संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोर की जांच हो। शिकायत के आधार पर कई मेडिकल स्टोर की जांच की गई। जिसमे सभी मेडिकल स्टोरों पर फर्मिस्ट मिले और स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे सही पाए गए। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर मालिकों को साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि आम लोगों को सही और अच्छी दवा मिल सके, इस उद्देश्य से समय-समय पर दवा दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्टोर संचालकों को प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री ना करने की कड़ी हिदायत दी गई हैं। और मौके से बंद पाए गए मेडिकल स्टोरों का दोबारा से निरीक्षण किया जाएगा। टीम में ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ,इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, धनोरी चौकी प्रभारी हेमदत भारद्वाज, एसआई एकता ममगई, अजय काला, जमशेद अली, अमित चौधरी आदि शामिल रहें।