कलियर में बढ़ता नशे का कारोबार, नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार
चंद दिनों पहले भी स्मैक की तस्करी करने वाले को पुलिस ने भेजा था जेल, अब एक ओर कार्यवाही
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नशे के कारोबारी नशे को तेजी से युवाओं में फैला रहे हैं।
जिससे आए दिन युवा इसके गिरफ्त में आ रहे हैं। आज भी कलियर पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तस्कर के कब्जे से 8 नशीले इंजेक्शन जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है।
नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।
जिसको साकार करने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिलेभर की पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं।
इसी कड़ी में थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में कलियर पुलिस लगातार अवैध नशा तस्करो के खिलाफ कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
इसके बावजूद भी कलियर में नशे की तस्करी करने वाले नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। नशा तस्कर आए दिन पुलिस की गिरफ्त में आ रहे है।
बीते दिनों स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था, वही अब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान बाजूहेडी ठेके के पास से नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजा बसर निवासी मोहल्ला कोटरावन ज्वालापुर बताया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के कब्जे से 8 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।
वही पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई वीरेंद्र नेगी, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी शामिल रहे।