Blog

हिस्ट्रीशीटर पिता ने बेटों को दी चोरी की ट्रेनिंग, बाप-बेटे साथ में मिलकर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम 

हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तर प्रदेश में कई दर्जन मुकदमे दर्ज, बाप- बेटा गिरफ्तार, एक फरार

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) अक्सर मां-बाप अपने बेटे बेटियो को पढ़ा लिखाकर कामयाबी का रास्ता दिखाते हैं। लेकिन रुड़की पुलिस ने जो खुलासा किया उस खबर को पढ़कर आप भी अचंभित हो जायेंगे।

(फाइल फोटो)

रुड़की पुलिस ने ज्वैलरी चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए शातिर बाप बेटे को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया और साथ ही चोरी का माल बेचकर खरीदे गए महंगे मोबाइल फोन और अर्टिका कार को भी बरामद किया हैं।

(फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर रुड़की निवासी महावीर सिंह ने 2 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ आठ लाख की ज्वेलरी और 50 हजार रुपए की नगदी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फोटो)

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोबाल ने जल्द खुलासा करने के लिए एसपी देहात और सीओ रुड़की के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया था,

(फाइल फोटो)

गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे को खंगाला,और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस गिरफ्त मे आए आरोपी बाप बेटा:(फोटो)

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम यासीन और साजिद हाल निवासी भारत नगर बंदा रोड महिग्रान रुड़की बताया। उन्होंने बताया कि वह आपस में बाप बेटे हैं, और चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी किया करते थे, उसके बाद रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।

(फाइल फोटो)

कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल बेचकर लाखों रुपए का मकान, मोटरसाइकिल, महंगे फोन और कुछ दिन पूर्व ही नई अर्टिका कार खरीदी है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल और साथ ही चोरी का माल बेचकर खरीदे गए महंगे मोबाइल फोन और अर्टिका कार को भी बरामद किया हैं।

बाप निकला हिस्ट्रीशीटर, बेटे पर भी कई दर्जन मुकदमे दर्ज…

(फाइल फोटो)

पुलिस के मुताबिक जब आरोपी बाप बेटे की कुंडली खंगाली गई तो कई चौकने वाले खुलासे हुए। आरोपी पिता यासीन के खिलाफ गाजियाबाद, हापुड़, बरेली, राजस्थान, देहरादून में कई दर्जन मुकदमे दर्ज है, और साथ ही आरोपी यासीन थाना पिलखुवा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। इसके अलावा बाप से ट्रेनिंग लेने वाले पुत्र साजिद पर भी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्त में आए दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उन्होंने जेल भेज दिया हैं। वही पुलिस फरार शमीम उर्फ समीर पुत्र यासीन के धरपकड़ के प्रयास में लगी हुई हैं।

बरामदगी माल का विवरण

  1.  02 चैन पीली धातु
  2. 01 मंगल सूत्र पीली धातु,
  3. 04 अंगूठी पीली धातु,
  4. 03 जोड़ी झुमके
  5.  04 जोड़ी पायजेब सफेद धातु
  6.  02 जोड़ी कान के कुण्डल पीली धातु
  7.  आई फोन- 02, मोबाइल ओप्पो 01
  8.  अर्टिका कार आदि

पुलिस टीम..

  1.  नरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की
  2. व0उ0नि0 धर्मेंद्र राठी
  3. म0उ0नि0 अंशु चौधरी
  4.  उ0नि0 अषाढ़ सिंह पंवार
  5. उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
  6.  हे0कां0 362 मनमोहन भण्डारी
  7.  हे0कां0 272 नूर अहमद
  8. हकानि0 321 प्रवीण
  9.  हेकानि0 230 मेजर सिह
  10.  हे0का0 गुलशन नेगी
  11. हे0का0 विपिन बर्थवाल
  12. हे0का0 बलविन्द्र
  13. हे0का0 सन्दीप
  14. का0 लईक अहमद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!