पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा बना लुटेरा
ज्वालापुर और रुड़की में दी थी लूट की घटना को अंजाम, पुलिस ने भेजा बाल सुधर गृह

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ज्वालपुर कोतवाली क्षेत्र और रुड़की में हुई महिलाओं के साथ मॉर्निंग वॉक के समय लूट की घटना के आरोपी किशोर को पुलिस ने पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया हैं।
(फाइल फोटो)
लेकिन लूट की घटना को अंजाम देने वाला ओर कोई नही खुद पुलिसकर्मी का बेटा है। जोकि नशे का आदी हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया सामान और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की हैं।
(फाइल फोटो)
पुलिस के मुताबिक 3 सितंबर को हरिद्वार जिले के कोतवाली ज्वालापुर और गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे ज्वालापुर क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद उसने एक व्यापारी पर तमंचे से फायर भी झोका था।
(फाइल फोटो)
और वही रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में महिलाओ से रास्ता पूछने का झूठा बहाना बनाकर उनके साथ लूटपाट की गई थी। जिसमे पुलिस ने महिलाओ की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फोटो)
अलग अलग स्थानों पर हुई लूट की घटनाओं का जल्द खुलासा करने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को टीम का गठन कर मामले का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे।
(फाइल फोटो)
जिसमे पुलिस टीम ने हर एंगल से जांच करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और एक किशोर को पूछताछ में हिरासत में लिया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से लूटा गया सामान और वारदात में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया।
उसने बताया कि वह पुलिस कर्मी का बेटा हैं और नशे के शौक पूरे करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। किशोर के खिलाफ पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया हैं।
पुलिस टीम में…
ज्वालापुर एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, एसआई विकास रावत, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल संदीप कुमार नवीन छेत्री शामिल रहे।