“ऑपरेशन कालनेमी”: लेने आए थे हरिद्वार से गंगाजल, खानी पड़ी हवालात की हवा, चंद घंटों के अंदर तीन कांवड़ियों पर केस दर्ज
कांवडिए बड़ा बवाल करने की कर रहे थे कोशिश, पुलिस की सख़्ताई से टला बवाल, मुख्यमंत्री के "ऑपरेशन कालनेमी" के तहत पहला मुकदमा दर्ज......(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े दिशा-निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया हैं।
आज से शुरू होने वाले सावन माह में “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत बहादराबाद में पहला मुकदमा दर्ज किया गया हैं इन लोगों पर धार्मिक आड लेकर उपद्रव फैलाते हुए कांवड़िए को जान से मारने की नियत से मारपीट, कार में तोड़फोड़ और हाइवे जाम करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया हैं।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के क्रिस्टल वर्ल्ड के समीप हरिद्वार से आ रहे गंगोह के कांवड़िए का गंगाजल खंडित होने पर उन्होंने उत्पाद मचाते हुए कार में तोड़फोड़ कर दी थी। और हाइवे को जाम करने का प्रयास किया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कार चालक को उनके चंगुल से छुड़ाया और मामला शांत कराने की कोशिश करने लगे। लेकिन कांवड़िए ओर अधिक आक्रोशित हो गए।
जिसके बाद आला अधिकारियों ने पहुंचने पर पुलिस ने हाइवे पर उत्पात मचाने वाले तीनों हुड़दंगियों को हिरासत लेकर चौकी ले आई। और घायल कार चालक मुकेश को इलाज के अस्पताल भिजवाया।

घायल मुकेश ने पुलिस को तीन नामजद समेत अन्य 20-21 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन हुड़दंगियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना नाम आशु कुमार, ऋतिक, रवि कुमार निवासी थाना गंगोह जिला सहारनपुर बताया। और माफी मांगते हुए आगे से कोई गलती ना करने की कसम खाई। पुलिस टीम में प्रभावी निरीक्षक नरेश राठौर, एसएसआई प्रदीप राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, एसआई अमित नौटियाल, ASI करम सिंह चौहान, कांस्टेबल अंकित, चंदन सिंह चौहान, संतोष रावत, वीरेंद्र चौहान, मुकेश नेगी समेत अन्य मौजूद रहें।