“आलम शेर गिरोह” ने “स्टारविला” में मारी सेंधमारी: बढ़ेड़ी राजपूतान “स्टारविला” में लाखों रुपए का सामान उड़ा ले गए चोर
6 नामजद समेत कई अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(एस०के०सैनी) बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान गांव के समीप एक विला से सेंधमारी करके लाखों रुपए के कीमती सामान की चोरी हो गई हैं।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर 6 नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। आरोप है कि गिरोह के स्वामी पर पूर्व में भी अपराधिक केस दर्ज हैं। वही अब पुलिस ने केस दर्ज की मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

स्टारविला बढ़ेडी राजपूतान हाल निवासी संदीप रहलान ने पुलिस को लिखित में शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि 3 नवंबर को शेर आलम, मोहसिन, राज मोहम्मद उर्फ राजू, अमीर अहमद उर्फ मोटा, वकील, शाकिर समेत अन्य अज्ञात लोगों द्वारा स्टारविला से लैपटॉप, LCD, नगदी और ऑफिस के पीछे का शीशा तोड़कर कीमती टाइल्स और पोल चोरी कर ले गए।

आरोप हैं कि शेर आलम अपने अन्य साथियों के साथ साज करके पीड़ित की संपत्ति को हड़पना चाहता हैं। वही देखभाल करने वाले शाहरुख को कई बार साइट से जाने से रोका जा चुका है और अंजाम भुगतने की धमकी दी गई हैं।

वही पीड़ित ने आरोप लगाया कि शेरा आलम एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर 6 नामजद समेत कई अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि संदीप रहलान की तहरीर के आधार पर शेर आलम, मोहसिन, राज मोहम्मद उर्फ राजू, अमीर अहमद उर्फ मोटा, वकील, शाकिर समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं। वही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई हैं।
नोट संशोधन: मुकदमा दर्ज आरोपियों की संख्या 8 की जगह 6 पढ़ा जाए।



