क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) देश में जश्ने आजादी का 78वां जश्न धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आजादी के जश्न को हर एक हिंदुस्तानी आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।
वही पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में भी साहबजादा शाह यावर मियां के नेतृत्व में जश्न ए आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान लोगो ने हाथो में तिरंगा लेकर देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी। और मुल्क में अमन शांति कायम रहने की दुआएं की गई। और साथ ही देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर खिराज ए अकीदत पेश(नमन) किया गया।
साहबजादा शाह यावर मियां ने बताया कि मुल्क में जश्ने आजादी का जश्न मनाया जा रहा हैं। कलियर में स्थानीय लोगों और जायरिनों के साथ मिलकर जश्ने आजादी का पर्व मनाया गया हैं। और देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों को याद किया। और साथ ही इमाम हाफिज सऊद रहमान साबरी ने देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं कराई। और मुल्क में अमन शांति कायम रहने की भी दुआएं मांगी गई।