देर रात पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, बदमाश घायल
हाल ही में दो सर्राफा कारोबारियो से की गई थी लूटपाट, साथी बदमाशो की तलाश जारी....(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
देर रात हरिद्वार पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमे पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसको गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया हैं।
गौरतलब हैं कि बीते दिनों कनखल थाना क्षेत्र में बदमाशो ने दो सर्राफा कारोबारियो के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर मौके पर फरार हो गए थे। लूट की घटनाओ से सर्राफा कारोबारियो में दहशत फैल गई थी।
(फाइल फोटो)
लूट की घटनाओं का जल्द खुलासा करने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। इसी बीच जयापोथ क्षेत्र में पुलिस संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
(फाइल फोटो)
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नकाबपोश बाइक सवार को रोकने का इशारा किया। तो उसने बैरियल तोड़ते हुए वहां से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने टीम बदमाश का पीछा किया तो एक मंदिर के पास उसकी बाइक फिसलने के बाद बदमाश ने भागने का प्रयास करने लगा। और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
इस दौरान पुलिस टीम की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा उसको गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वही पुलिस उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई हैं।
प्रमेंद्र सिंह डोबाल एसएसपी हरिद्वार:(फोटो)
कनखल क्षेत्र में हुई दो लूट की घटनाओं को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे, बदमाशो की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान मोहित निवासी अकोढ़ा खुर्द लक्सर को मुठभेड़ में गोली लगी है। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही उसके अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।….. प्रमेंद्र सिंह डोबाल एसएसपी हरिद्वार