रहमतपुर के पूर्व प्रधान व कांग्रेसी नेता के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
पट्टे की जमीन को तत्कालीन प्रधान और भूमि प्रबंधक समिति का अध्यक्ष रहते हुए छल कपट कर अपने करीबी को आवंटित करने समेत लगे कई आरोप, जांच शुरू
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कांग्रेसी नेता व पूर्व प्रधान के खिलाफ पट्टे की जमीन को वर्ष 1991 में तत्कालीन प्रधान और भूमि प्रबंधक समिति का अध्यक्ष रहते हुए छल कपट कर गैर कानूनी तरीके से उस भूमि को अपने करीबी का नाम व पता बदलकर आवंटित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(फाइल फोटो)
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी संजय गिरी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वर्ष 1991 में सईद पुत्र इब्राहिम तत्कालीन ग्राम प्रधान रहमतपुर व भूमि प्रबंधक समिति का अध्यक्ष था।
(फाइल फोटो)
आरोप हैं कि तत्कालीन प्रधान सईद ने अपने कार्यकाल में इरशाद पुत्र भूरा को ग्राम रहमतपुर का निवासी दर्शाते हुए एक भूमि पट्टा गैर कानूनी तरीके से आवंटित कर दिया था जबकि इरशाद पुत्र भूरा ग्राम पंचायत महमूदपुर का निवासी था जिसका अभिलेखों में असली नाम इरशाद पुत्र काला हैं।
(फाइल फोटो)
आरोप हैं कि तत्कालीन प्रधान सईद ने छल कपट कर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इरशाद पुत्र काला का नाम व पता बदलकर पट्टा आवंटित किया था। जिसके बाद उसको पता लगा कि जिस समय इरशाद पुत्र भूरा की मृत्यु हुई तो उसकी विरासत मूल खतौनी में दर्ज की गई।
(फाइल फोटो)
जोकि इरशाद पुत्र काला के नाम से दर्ज हुई थी। जब इस संबध में पुलिस से शिकायत की गई तो उन्होंने कोई कार्यवाही नही की। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पूर्व प्रधान व कांग्रेसी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी :-(फोटो)
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सईद पुत्र इब्राहिम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।