गाय को खरीदा था दूध के लिए, लेकिन कर दिया गलत काम
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, बढ़ते क्राइम से क्षेत्रवासी नही ले पा रहे सीख,
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) जिस गाय का दूध पीना था उसको ही गौतस्करों ने ठिकाने लगा दिया। बढ़ते क्राइम से क्षेत्रवासी सीख नही ले पा रहे हैं। ऐसा ही मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र से आया हैं।
(फाइल फोटो)
जहां पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर दूध की गाय खरीद कर उसकी गोकशी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मौके से 10 किलो गौमांस और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक इरशाद निवासी मेहवड खुर्द नागल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 1 अगस्त को छोटा और फरियाद निवासी इमलीखेड़ा उसके घर पर आए और उससे कहने लगे कि उनको दूध के लिए गाय चाहिए।
(फाइल फोटो)
उसने उन लोगो की बातो में आकर अपनी गाय को दूध के लिए उनको बेच दिया। जिसके बाद उसको पता लगा कि इन लोगो ने गाय को काट दिया है। और उसने पुलिस को दोनो के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।
(थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी फोटो)
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसएसआई आमिर खान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद टीम ने मेंहवड खुर्द के जंगल में शमशान घाट के समीप से दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास 10 किलो गौमांस और अन्य गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम गुलसनव्वर उर्फ छोटा और फरियाद उर्फ फरमान निवासी इमलीखेड़ा थाना पिरान कलियर बताया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
टीम में एसएसआई आमिर खान, हेड कांस्टेबल भीम दत्त, कांस्टेबल अजय काला, अजब सिंह, फुरकान शामिल रहे।