बैटरियों और अन्य सामान से भरे गोदाम में लगी भीषण आग, एक के बाद एक हुए कई धमाके
आग लगने से लाखो रुपए का सामान जलकर खाक, देखिए वीडियो
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पर देर रात एक गोदाम में आग लगने से लाखो रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण गोदाम में रखी बैटरियां भी एक एक करके ब्लास्ट हो गई।
लेकिन गनीमत रही कि उस समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक गोदाम में रखा लाखो रुपए का सामान जलकर स्वाह हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान के समीप सोमवार देर रात जेपी एंटरप्राइज गोदाम में भीषण आग लग गई। जिस वक्त गोदाम में आग लगी।
उसमे वाहनों की बड़ी बैटरियां मौजूद थी। आग लगने के कारण बैटरियों ने आग पकड़ ली। और एक के बाद एक गोदाम में कई धमाके होने शुरू हो गए।
(फाइल फोटो)
जिसके कारण हाईवे पर गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जेपी एंटरप्राइज की मालिक जोहरा ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचीं थी। आग लगने से करीब 40 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।
(चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार फाइल फोटो)
शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि देर रात गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों को बढ़ेडी राजपूतान के समीप आग की लपटे दिखाई दी। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड टीम और गोदाम के मालिक को बुलवाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है।