देर रात कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन बवाल, कांवड़ियों ने पुलिस पर किया पथराव
माहौल खराब करने की हुई कोशिश, चौकी प्रभारी को आई गंभीर चोटे, अस्पताल में भर्ती
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कांवड़ यात्रा 2024 के अंतिम दिन देर रात डाक कांवड़ियों ने जमकर बवाल मचाया।
(फाइल फोटो)
इस दौरान डाक कांवड़ियों की पुलिस पार्टी से तीखी नोकझोख हो गई जिसमे कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
(फाइल फोटो)
जिसमे श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडी चौकी प्रभारी अशोक रावत के हाथ में गंभीर चोटे आई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स के बाद उपद्रवियों मौके से फरार गए। जिसके बाद पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित करने के प्रयास में जुटी हुई हैं।
(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडी चौकी प्रभारी अशोक रावत कावड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी निभा रहे थे।
(फाइल फोटो)
इसी दौरान पुल पर कावड़ियों की भारी भीड़ और वाहनों का दबाव बना था। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे थे।
(फाइल फोटो)
तभी कांवड़ियों की गाड़ी हटवाने को लेकर पुलिस के साथ तीखी बहस हो गई। इतने में चौकी प्रभारी अशोक रावत कुछ समझ पाते। कांवड़ियों ने पुलिस पर धावा बोल दिया और जमकर पथराव शुरू कर दिया।
जिसमे चौकी प्रभारी अशोक रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल चौकी प्रभारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि डाक कावड़ियों की गाड़ी हटाने को लेकर नोकझोंक हुई थी। चंडी चौकी प्रभारी को हाथ में चोट आई है।
जिन्होंने माहौल खराब करने की कोशिश की है। सभी को चिन्हित किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।