भागम भाग कांवड़ के अंतिम दिन डाक कांवड़ का उमड़ा सैलाब, जगह जगह जाम को खुलवाते आला अधिकारी और पुलिसकर्मी
आला अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, अंतिम चरण में कांवड़ यात्रा, आज का दिन अहम
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन हरिद्वार की सड़कों पर डाक कांवडियो का अपार सैलाब देखने को मिल रहा है।
हरियाणा पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत अलग अलग स्थानों से आए डाक कांवड़िए पैदल ही गंगाजल लेकर दौड़ रहे है। वही लाखो की तादाद में मोटर साईकिल, ट्रक समेत अन्य वाहनों से सड़के खचाखच भरी पड़ी है।
कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पुलिस अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। क्योंकि आज कांवड़ यात्रा का अंतिम चरण है। कल यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक के साथ कांवड़ मेला संपन्न हो जायेगा।
हरिद्वार में लगने वाला सबसे बड़ा धार्मिक मेला कावंड यात्रा अपने अंतिम चरण पर हैं। डाक कांवड़ियों से धर्मनगरी भगवामय हो गई हैं।
जहां पर सड़को पर डाक कांवडियो का अपार सैलाब देखने को मिल रहा है। वही लाखो की तादाद में मोटर साईकिल, ट्रक समेत अन्य वाहनों से सड़के खचाखच भरी पड़ी है।
यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिले के एसएसपी, एसपी, एएसपी, सीओ, समेत अन्य आला अधिकारी सड़क पर उतर आए हैं।
(ड्रोन से ली हुई तस्वीर)
और पल पल की जानकारी जुटाकर संभावित जगहों पर लगने वाले जाम को मौके पर जाकर खुला भी रहे हैं।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल डाक कांवड़ यात्रा को ड्रोन, सीसीटीवी कैमरो से नजर बनाए हुए और साथ ही मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाते नजर आ रहे हैं।
वही एसपी देहात एसके सिंह भी पुलिस कर्मियों के साथ पतंजलि योगपीठ के समीप क्रिस्टल वर्ल्ड पर जाम को खुलवाते नजर आए।
इसके साथ जिले का पुलिस महकमा पूरी मुस्तेदी के साथ कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है। डाक कांवड़िए गंगजाल लेकर अपने अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं।