कलियर जियारत करने के लिए आई महिला की करंट लगने से मौत, बस का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति ने भी तोड़ा दम
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, दर्दनाक हादसा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) देर शाम रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के समीप भारी बारिश के कारण बिजली के खंभे में करंट दौड़ गया।
(फाइल फोटो)
जिसके कारण कलियर जियारत करने आई महिला और बस का इंतजार कर रहे एक पुरुष की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
(फाइल फोटो)
चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने विद्युत आपूर्ति बंद कराई और दोनो को अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सको ने दोनो को मृतक घोषित कर दिया।
(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस अड्डे के पास भारी बारिश के दौरान बिजली के तारों से घिरे एक खंभे के नीचे अचानक करंट फैल गया
और बस का इंतजार कर रहे एक पुरुष और एक महिला इसकी चपेट में आ गए। जैसे ही करंट लगने पर महिला सरोज और पुरुष प्रदीप की चीख सुनी तो पास में खड़े लोगों ने मौके की तरफ दौड़ लगाई। इस दौरान मौके पर किसी एक व्यापारी को करंट का हल्का झटका लगा।
(फाइल फोटो)
ऐसे में सूचना पर वहां कुछ दूर पर खड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची। और विद्युत आपूर्ति बंद कराई और दोनो को अस्पताल भिजवाया। लेकिन तब तक महिला सरोज निवासी देहरादून कांवली रोड और प्रदीप निवासी थिथोला(रुड़की) की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि महिला कलियर जियारत करने के लिए आई हुई थी।
(प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी फोटो)
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।