बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में जीते कांग्रेस विधायक काजी और बुटोला ने ली शपथ,
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दिलाई शपथ, दी शुभकामनाएं
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) राज्य में दो सीटों पर हुए विधानसभा उप चुनाव बद्रीनाथ और मंगलौर के नवनिर्वाचित कांग्रेस के दोनो विधायकों ने विधानसभा में नवनिर्वाचित होने पर विधायकी की शपथ ग्रहण की।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बद्रीनाथ से विधायक लखपत बुटोला और मंगलौर विधानसभा से काजी निजामुद्दीन को शपथ दिलाई और शुभकामनाएं दी।
(फाइल फोटो)
गौरतलब हैं कि हाल के दिनो मे उत्तराखंड राज्य में विधानसभा की दो सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर उप चुनाव हुआ था। जिसमे दोनो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी।
मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन और बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी को करारी हार दी थी।
(बद्रीनाथ से नवनिर्वाचित विधायक लखपत बुटोला)
शनिवार को नवनिर्वाचित दोनो विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शपथ ग्रहण कराई। शपथ के बाद दोनों विधायक बेहद उत्साहित नजर आए।
(मंगलौर से नवनिर्वाचित विधायक काजी निजामुद्दीन)
इस दौरान काजी निजामुद्दीन ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिन परिस्थितियों में मंगलौर और बद्रीनाथ में चुनाव हुआ ओर हम जीते वो सामान्य चुनाव नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी प्रदेश में जनहित के विषय होंगे वो हम विधानसभा में उठाने की पूरी कोशिश करेंगे।
लखपत बुटोला ने भी खुशी जाहिर की। वही दोनो नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शुभकामनाएं दी।