आग का तांडव:- दवाइयों से भरे मेडिकल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग
लाखों रुपये की दवाइयां जलकर हुई खाक, दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात एक मेडिकल स्टोर में आग ने अपना तांडव मचाया। मेडिकल स्टोर में आग लगने से उसमे रखी लाखो रुपए की दवाइयां जलकर राख हो गई।
आग लगने की घटना के कारण आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर स्वाह हो गया था। वही गनीमत रही कि मेडिकल स्टोर की दुकान में अग्नि तांडव से कोई कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गुम्मवाला मजारी में बुधवार देर रात अंकुर सैनी के मेडिकल स्टोर में अचानक आग लग गई। घटना उस वक्त हुई जब मेडिकल संचालक अपना मेडिकल स्टोर देर शाम बंद कर अपने घर चला गया था।
तभी रात्रि के समय अचानक से मेडिकल स्टोर में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुकान में आग लगने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई।
इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, ग्रामीणों द्वारा आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कावड़ मेले में तैनात फायर यूनिट भगवानपुर को भी मौके पर बुलाया गया।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। गनीमत रही कि आग लगने से कोई जनहानि नही हुई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया हैं। वही मौके पर पहुंची कलियर पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस दौरान लीडिंग फायरमैन गय्युर अली, विपिन सिंह तोमर, विपिन सैनी, हरीश राणा, सुरेश कुमार शामिल रहे।