तथाकथित पत्रकारों की टोली ने कलियर में ली शरण, गंदे धंधे में लिप्त
उत्तर प्रदेश और बाहरी क्षेत्रों से आकर कलियर में दिखाते हैं अपना रौब, रैन बसेरा और कई गेस्ट हाउस बने उनके गंदे धंधे का अड्डा
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पत्रकार समाज का आयना होता हैं, जब चौथा स्तंभ ही अपने कर्तव्यों से भटक जाए, तो उसके लिए कानून की सलाखे खुली हैं।
(फाइल फोटो)
इसी को लेकर कुछ तथाकथित पत्रकारों ने पत्रकारिता का चोला ओढ़कर जिश्मफरोशी के धंधे से लेकर नशे के धंधे में लगे हुए हैं। और साथ ही अपने वाहनों पर प्रेस लिखवाकर कलियर की पाक सरजमी पर नापाक हरकत कर पत्रकारिता जगत को शर्मसार कर रहे हैं।
(फाइल फोटो)
इतना ही नही, तथाकथित पत्रकारों की टोली कलियर क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रो में भी गोरखधंधे में लगी हुई हैं। क्योंकि उनको किसी कार्यवाही का डर नहीं है।
(फाइल फोटो)
पुलिस भी ऐसे पत्रकारों पर जल्दी से हाथ डालने से गुरेज कर रही है। सूत्र बताते हैं कि तथाकथित पत्रकारों का गोरखधंधा धडल्ले से चल रहा है।
(दरगाह मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक)
पिरान कलियर की सरजमी का नाम सुनते ही इस धरती से मोहब्बत और अकीदत रखने वाले अकीदतमंद लोग इज्जत के साथ अपना सर झुका लेते हैं। लेकिन इस धरती पर ही कुछ तथाकथित पत्रकारो की टोली ने पत्रिकारिता की आड़ में गलत कार्यो में संलिप्त है।
(फाइल फोटो)
तथाकथित पत्रकार अपना धंधा चलाने के लिए चाटुकारिता की हदें भी पार कर लेते है।
(फाइल फोटो)
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और बाहरी क्षेत्रों से आए तथाकथित पत्रकारों की टोली ने कलियर मे शरण ली हुई हैं। और पत्रकारिता की आड़ में गंदे धंधे में लिप्त होकर क्षेत्र में अपना रौब गालिब करते हैं।
(फाइल फोटो)
इन तथाकथित पत्रकारों ने कलियर रैन बसेरा और कलियर के कई गेस्ट हाउस को गंदे धंधे का अड्डा बनाया हुआ हैं। यहां तक की इन्होंने बाहर से आकर कलियर में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं।
(फाइल फोटो)
और अपने निजी वाहनों पर प्रेस लिखवाकर धडल्ले से गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं।
(फाइल फोटो)
हाल के ही दिनों में पुलिस ने एक तथाकथित पराठा पत्रकार को पराठा खाने के बाद पैसे ना देने पर और अवैध उगाई करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
(फाइल फोटो)
लेकिन इसके बावजूद भी तथाकथित पत्रकारों की टोली कलियर क्षेत्र में सक्रिय हैं। पुलिस भी ऐसे पत्रकारों पर जल्दी से हाथ डालने से गुरेज कर रही है।
(फाइल फोटो)
वरिष्ठ पत्रकार बताते हैं कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जो पत्रकारिता के पेशे को शर्मसार कर रहे है।
(फाइल फोटो)
देखा जाए तो कलियर में पत्रकारों की भरमार बढ़नी शुरू हो गई। जिसमे तथाकथित पत्रकारों ने कलियर में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। बेबाक, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से लिखने वाले पत्रकारों को इनके कारण शर्मसार होना पड़ रहा हैं।