फीस जमा ना होने के कारण बच्चो को टेस्ट परीक्षा से निकाला बाहर, धूप में घंटो बाहर खड़े रहे स्कूली बच्चे
अभिभावकों के साथ भी अभद्रता का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल में काटा हंगामा
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) हरिद्वार जिले के इमलीखेड़ा क्षेत्र में कौशिक पब्लिक स्कूल में फीस के नाम पर बच्चे को परीक्षा से बाहर निकालकर उनको घंटों धूप में खड़े करने का मामला सामने आया है।
आरोप हैं कि शिकायत को लेकर जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो वहां पर उनके साथ अभद्रता की गई। जिससे आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ नारे बाजी करते हुए स्कूल के समाने धरना प्रदर्शन किया।
इमलीखेड़ा क्षेत्र में सोमवार को कौशिक पब्लिक स्कूल की मनमानी सामने आई हैं। फीस जमा ना होने के कारण छात्र छात्राओं को परीक्षा से बाहर निकाला गया।
और साथ ही आरोप हैं कि छात्र छात्राओं को घंटो धूप में खड़े रखा गया। परीक्षा से वंचित छात्र छात्राओं ने परेशान होकर अपने अभिभावकों से शिकायत की। आरोप हैं कि शिकायत को लेकर जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता की गई। जिसके चलते आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
अभिभावक शालू चौहान ने बताया उनके बच्चे की पूरी फीस जमा हैं। लेकिन फिर भी उनके बच्चे को परीक्षा देने नही दिया गया। और साथ ही बच्चे को धूप में खड़ा किया गया। जब स्कूल से शिकायत की उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की।
अभिभावक मोहम्मद रियाज ने बताया कि शिकायत करने पर उनके साथ अभ्रदता की गई। जब अभिभावक ही स्कूल में सुरक्षित नही हैं तो बच्चो का भविष्य कैसे सुरक्षित माना जा सकता है। इनके खिलाफ शिक्षा विभाग को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
अभिभावक शिवम विश्वास, मोहित सैनी, गुलजार, रीना सैनी, धर्मवीर सैनी, सुमित सैनी, पंकज सैनी, अंकित सैनी, तेजपाल सैनी,शिवम विश्वास ने बताया कि छह महीने की फीस जमा करने के बाद भी बच्चो को स्कूल से बाहर कर दिया गया हैं। साथ ही स्कूल बच्चो को परीक्षा से वांछित कर उनका भविष्य खराब किया जा रहा है। वही स्कूल चेयरमेन मुकेश कौशिक ने सफाई देते हुए पूरे मामले से इंकार कर दिया हैं।