देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
अलग अलग दो जिलों की संयुक्त पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी, दोनो आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के हत्याकांड में थे शामिल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक में हुए हत्याकांड के 02 फरार आरोपियों के साथ देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने हरिद्वार रुड़की हाईवे पर बहादराबाद के पास दोनों आरोपियों को घेरा, जिस पर बदमाशों ने गोली चला दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों की टांग पर गोली मारकर उन्हें दबोच लिया। इससे पहले राजस्थान से मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके थे।
हरिद्वार पुलिस की मदद से देहरादून पुलिस की टीम ने फरार आरोपितों को दबोचा। सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने घायल दोनो बदमाशों को इलाज के अस्पताल भिजवाया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी देहरादून हत्याकांड में शामिल दो युवक मोटर साइकिल से सवार होकर हरिद्वार आ रहे हैं।
सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने दोनो आरोपियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में एसओ बहादराबाद अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे पुलिस टीम को देखकर दोनो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे।
जिसमे बहादराबाद पुलिस और उनके पीछे लगी देहरादून की संयुक्त टीम ने हरिद्वार रुड़की हाईवे पर बहादराबाद के पास दोनों आरोपियों को घेरा, स्वयं को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस के ऊपर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाशों के पैर पर गोली लगी। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या था मामला……
रायपुर का डोभाल चौक रविवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। गिरवी रखी कार को वापस लेने गए तीन लोगों को रिहायशी इलाके में बदमाशों ने गोली मार दी। इसमें एक व्यक्ति गोली लगने के बाद भागा और कुछ दूरी पर नाले में जा गिरा। रातभर पुलिस और परिजनों ने तलाश की। सात घंटे बाद सोमवार सुबह छह बजे उसका शव नाले से बरामद हुआ। इससे पहले दो घायलों को रात में ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिसको लेकर स्थानीय लोगो में आरोपियों के खिलाफ आक्रोश था। अब पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।