क्राइम

स्मैक और नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार, कई बड़े पैडलर्स के नाम उजागर

सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने धर दबोचा "नशे का सौदागर", भारी मात्रा में अवैध नशे का जखीरा बरामद...(देखिए वीडियो)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक और 100 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशे के सौदागर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।

फाइल फोटो

बहादराबाद पुलिस के मुताबिक ड्रग्स फ्री मिशन 2025 को सफल बनाने व एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशे की रोकथाम के अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध स्मैक लाई जा रही हैं।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा

सूचना पर थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने अपना जाल बिछाया। और तत्काल टीम का गठन किया। और चेकिंग के दौरान टीम को बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने मोटर साइकिल पर सवार नशे के धंधेबाज को अलीपुर रोड के पास से दबोच लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी नशा तस्कर के कब्जे से 104 ग्राम स्मैक और 100 नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद हुई। कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संजीत निवासी धनपुरा थाना पथरी बताया पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर के कब्जे से 104 ग्राम अवैध स्मैक और 100 नशीले इंजेक्शनों की खेप, बाइक, डिजिटल तराजू बरामद की हैं।

फाइल फोटो

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, बाजार चौकी प्रभारी अमित नौटियाल, कांस्टेबल निपुल यादव, वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!