चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
हरिद्वार की देवतुल्य जनता ने मुझे भारी मतों से विजयी बनाया है। उनका हृदय से धन्यवाद.... सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के रहमतपुर रोड के निकट एक हॉल में स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम में पहुंचे।
जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूल मालाओं आतिशबाजी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
शुक्रवार को हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने संसदीय क्षेत्र की विधानसभा पिरान कलियर और रहमतपुर रोड के समीप एक हॉल पर पहुंचे।
जहां क्षेत्र के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो ने पुष्प गुच्छ और फटका पहनाकर उनका पहली बार विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान नव निर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनका पहला उद्देश्य इस क्षेत्र में युवाओं के लिए स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार के अवसर बनाना है।
और साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार की देवतुल्य जनता ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया है। जिसके के लिए उनका धन्यवाद करने के लिए पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में बड़ी संख्या में इस बार भाजपा को वोट मिला हैं। विधानसभा पिरान कलियर से भाजपा को 31 हजार वोट से ज्यादा मिले हैं। भाजपा के कार्यकर्ता 2027 विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी कर लें। जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिल सके।
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं। और जनता की आवाज उठाने के लिए संसद तक उनकी आवाज उठाने का काम करेंगे।
इस दौरान रुड़की जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, रुड़की ब्लॉक प्रमुख लुबना राव, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राव काले खां, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुनीश सैनी, मयंक गर्ग, मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड, पंकज पाल, राजबाला सैनी, प्रतिभा चौहान,राव अजमत, राव वरीश,प्रवीण सिंधु, रश्मि चौधरी, सुशील चौहान, देशपाल रोड समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।