पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य को किया गिरफ्तार
नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम, 9 मोटर साइकिल बरामद
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पुलिस अब वाहन चोर गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
जिले में बढ़ती मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एसपी सिटी समेत थाना प्रभारी और कोतवाली प्रभारी को कड़े निर्देश दिए थे।
हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर मामले की छानबीन शुरू की गई। जिसके बाद वाहन चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस दिन रात जुट गई।
(फाइल फोटो)
जिस पर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए अलग-अलग फुटेजों को इकट्ठा किया। इसके बाद वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान रानीपुर पुलिस ने बैरियल नंबर 06 से दानिश उर्फ सोनू और आरिफ निवासी दादूपुर गोविंदपुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
(फाइल फोटो)
कड़ी पूछताछ के दौरान पुलिस ने दोनो आरोपियों की निशानदेही पर दादूपुर गांव के खाली प्लाट में झाड़ियों के पीछे छिपाई गई 9 मोटर साइकिल बरामद की। पता चला है कि दोनो आरोपी मोटर साइकिल चोरी करने के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं । और पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही भी हैं।
लेकिन जेल से छूटने के बाद दोनो आरोपी फिर से सक्रिय हो गए। और जिले के अलग अलग स्थानों से 8 मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया वही एक मोटर साइकिल को उन्होंने पानीपत हरियाणा से भी चोरी किया हुआ था। और उन्होंने पूछताछ में बताया कि दोनो नशे के आदि हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की अन्य 9 मोटर साइकिल भी बरामद की हैं।
वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। दोनो चोरों से बरामद 9 मोटर साइकिल की गई। वही पुलिस अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। जिनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।…प्रमेंद्र सिंह डोबाल एसएसपी हरिद्वार