शाहपुर सिख समुदाय के मेले में दो पक्षों में जमकर चली तलवारें और लाठी डंडे
खूनी संघर्ष में गले पर धारदार हथियार लगने से एक की मौत, कई घायल, मामूली कहासुनी को लेकर उतारा युवक को मौत के घाट
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार देर रात एक दिवसीय मेले में दो पक्षों के बीच जमकर तलवारे और लाठी डंडे चले।
(फाइल फोटो)
खूनी संघर्ष में गले पर तलवार के वार से एक युवक की हत्या कर दी गई। जबकि अन्य कई युवक घायल बताए जा रहे हैं। मृतक का नाम रविंद्र उर्फ अमन नसीरपुर खुर्द उर्फ चाणचक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वही पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शाहपुर गांव में सिख समुदाय की ओर से एक दिवसीय मेला लगाया गया था जिसमे आसपास के गांव की भारी संख्या में भीड़ पहुंची थी।मेले में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई।
वही दोस्तो के साथ मेला देखने के लिए गए रविंद्र उर्फ अमन निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चाणचक का शाहपुर निवासी सरबजीत उर्फ गोलू के साथ किसी बात को कहासुनी हो गई। उसके बाद रविंद्र उर्फ अमन पर सरबजीत उर्फ गोलू ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
(फाइल फोटो)
जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वही मृतक के गर्दन पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं। सूचना मिलते ही पथरी थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
(फाइल फोटो)
और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वही घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल देर रात जीडी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
(एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल फाइल फोटो)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मृतक के भाई जसमिंदर की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी देहात और सीओ लक्सर को कड़ी कार्यवाही करने और घटनास्थल पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।