नशे को लेकर पुलिस का कड़ा एक्शन, चरस और स्मैक के धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कार्यवाही, दो अलग अलग थानों से चार नशे के धंधेबाज गिरफ्तार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार की अलग-अलग थानों की पुलिस ने अवैध चरस और स्मैक सहित चार नशे का धंधा करने वाले धंधेबाजों को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस कप्तान की ओर से नशा माफियाओं की रोकथाक के लिए अलग अलग टास्क दिया गया हैं। वही भगवानपुर और बुग्गावाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार नशा माफियाओं को गिरफ्तार किया हैं।

भगवानपुर पुलिस के मुताबिक पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने सिकरोड़ा से बहबलपुर जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम इकराम उर्फ लालू हाल निवासी सिकरोड़ा भगवानपुर बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 15 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया।

वही दूसरी ओर बुग्गावाला पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकल पर सवार होकर जा रहे अवैध चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम शाकिब, कुर्बान, निवासी बुग्गावाला और एहसान निवासी सढोली कलीम थाना बेहट सहारनपुर बताया। पुलिस ने अलग अलग तीनों आरोपियों के कब्जे से 745 ग्राम अवैध चरस और मोटर साइकिल बरामद की हैं।
भगवानपुर पुलिस टीम में…
- अ0उ0नि प्रदीप चौहान
- कांनि0 राहुल कुमार
- रि0कांनि0 आसिफ अली
बुग्गावाला पुलिस टीम में….
- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
- कांस्टेबल विक्रम
- कांस्टेबल गजेन्द्र
- कांस्टेबल मोहित
- कांस्टेबल हरिओम



