
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बहुचर्चित अंकिता भंडारी केस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया हैं। इस बार भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथिक पत्नी उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर कई चौकने वाले खुलासे किए हैं।
इसके अलावा पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने सफाई देते हुए उनके आरोपों को खारिज किया हैं। उर्मिला सनावर के द्वारा वायरल ऑडियो-वीडियो के बाद उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया हैं।

लेकिन इसी बीच पूर्व विधायक सुरेश राठौर और कथिक पत्नी अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ देहरादून और बहादराबाद में अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिसमें छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया हैं।
पहला केस देहरादून:

निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने देहरादून की नेहरू नगर कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि अंकिता भंडारी जैसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर उर्मिला सनावर निवासी गोविंद नगर सहारनपुर द्वारा अपने फेसबुक पेज पर तथ्यविहीन अनाप स्नाप बाते की जा रही है गलत ऑडियो रिकॉर्डिंग डालकर मुझे लगातार बदनाम कर रही है

और मेरे बारे में महिला अस्मिता से जुड़े हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रही है और अपने फेसबुक आईडी से एक ऑडियो पोस्ट की है जिसमें उर्मिला सनावर व सुरेश राठौड़ पूर्व विधायक ज्वालापुर आपस में बातें कर रहे हैं और मेरे विरुद्ध अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं और मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं और मेरा नाम अन्य कई राजनीतिक लोगों से जोड़कर मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं एक षड्यंत्र के तहत स्थानीय लोगों की भावनाएं भड़काकर मुझे नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। लगभग तीन सालों से लगातार मुझे मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है, उर्मिला शर्मा उर्फ उर्मिला सनावर नामक ये महिला कई बार मुझे जान से मारने की भी धमकी दे चुकी है।
दूसरा केस बहादराबाद:

डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाने में शिकायत करते हुए बताया कि अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष शिरोमणि गुरू रविदास शिव महापीठ व राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्त शिरोमणि गुरू रविदास अखाड़ा भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर व उसकी पत्नि उर्मिला राठौर द्वारा उनकी सामाजिक छवि को धूमिल करने की मंशा से भ्रामक मिथ्या तथ्यों के आधार पर झूठे बयान दिए जा रहे हैं।

इससे रविदास समाज में भारी ठेस पहुंची है। सुरेश राठौर रविदास पीठ में अपना वर्चस्व बनाने के लिए दुष्यंत गौतम से रंजिश रखता है। सुरेश राठौर व उर्मिला सनावर द्वारा झूठे अर्नगल आरोप लगाना समस्त रविदास समाज में इनके प्रति रोष व्याप्त होने से वैमनस्य का माहौल है। जिससे लाखों रविदास समाज के सिरमोर दुष्यन्त कुमार गौतम की छवि धूलमिल करने की नियत से सोशल मीडिया पर भ्रामक व झूठी खबरे फैलाना उनके खिलाफ एक षडयन्त्र है।

इन दोनो के द्वारा झूठे विडियो बनाकर प्रसारित किये जा रहे है। जिससे की दुष्यन्त कुमार जी कि प्रतिष्ठा को हानी हो रही है तथा इन लोगो द्वारा यह जानते हुये कि इनके आरोपो का कोई न्याय संगत व विधिपूर्ण तत्य नहीं है। देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने शिकायती पत्रों का संज्ञान लेते हुए भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और कथिक पत्नी अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।



