
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार में UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की परीक्षाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इसके अलावा पुलिस बल को एग्जाम के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया हैं।
वही UKSSSC परीक्षा को लेकर आला अधिकारी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं और परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

हरिद्वार में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर UKSSSC परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
वही पुलिस प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें पुलिस फोर्स की तैनाती और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी शामिल है।
पुलिस की विशेष टीमें भी तैनात हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नकल कानून लागू होने के बाद परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता भंग करने की किसी की भी हिम्मत नहीं है।
अभ्यर्थियों से भी अपील की गई है कि वे किसी के बहकावे में न आएं और पूरी तरह से निश्चिंत होकर परीक्षा दें।
कल हुआ था नकल माफिया गिरफ्तार: 
देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर परीक्षा से ठीक पहले नकल माफिया हाकम सिंह और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब की गई, जब वे कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने के नाम पर गुमराह कर रहे थे और उनसे मोटी रकम की मांग कर रहे थे।



