लम्बे समय से मलाईदार थाने कोतवाली में डटे पुलिसकर्मियों पर सख्त हुए IG गढ़वाल राजीव स्वरूप
ट्रान्सफर हुए पुलिसकर्मियों को तीन दिनों के भीतर कराने होंगे रिलीव, विभाग में प्रदर्शित लाने के लिया गया एक्शन.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मैदानी जिलों से ट्रान्सफर हुए मलाईदार थाने कोतवाली में लंबे समय से डटे पुलिसकर्मियों के लिए बुरी खबर हैं।
ट्रान्सफर लिस्ट जारी होने के बावजूद भी कई कोतवाल,थानेदारों समेत अन्य पुलिसकर्मियों को रिलीव नहीं किया गया था। जिसको लेकर IG गढ़वाल राजीव स्वरूप ने विभाग में प्रदर्शित लाने के लिए कड़ा एक्शन लिया हैं।

और 3 दिनों की समयावधि के भीतर ट्रान्सफर लिस्ट की जद में आए पुलिसकर्मियों को गैर जनपदीय भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। और साथ ही अब मलाईदार थाने व कोतवाली की जिम्मेदारी संभाल रहे इंस्पेक्टर और एसओ को भी अब कुर्सी छोड़ अपनी मूल तैनाती पर जाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि जुलाई 2024 में प्रदेश भर में तैनात पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया था। जिसमे कई पुलिसकर्मियों को मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ के लिए रवाना किया गया था।

वहीं पहाड़ी जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों को मैदानी क्षेत्रों में रिलीव किया गया था। जबकि गढ़वाल क्षेत्रों में 7 माह का समय बीत जाने के बाद भी मलाईदार थाने कोतवाली में डटे पुलिसकर्मियों को रिलीव नहीं किया गया था।

जिसके चलते विभाग में प्रदर्शित साफ दिखाई नहीं दे रही थी।

जिसको लेकर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप द्वारा तीन दिनों के भीतर गैरजनपद ट्रांसफर किए गए पुलिस कर्मियों को कार्यमुक्त करने के आदेश गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी एसएसपी व एसपी को दिए गए है। आईजी के आदेश से मैदानी जनपदों में जमे पुलिस कर्मियों की टेंशन बढ़ गई है। वहीं अब मलाईदार थाने कोतवाली में डटे पुलिसकर्मियों को अपनी मूल तैनाती पर जाना पड़ेगा।