युवती के नाम से बनाई फर्जी आईडी, भेजे अश्लील मैसेज
युवती का रिश्ता पहुंचा टूटने की कगार पर, तो पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने एक युवती के भाई की शिकायत पर फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनकर उसकी ममेरी बहन को अश्लील संदेश भेजने पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
(फाइल फोटो)
शिकायतकर्ता तसव्वर निवासी खजूरी थाना झबरेड़ा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बाजूहेड़ी निवासी उसकी ममेरी बहन के नाम से इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया।
(फाइल फोटो)
जिसमे प्रोफाइल पर युवती की फोटो लगाई गई है और साथ ही इंस्ट्रग्राम में कई अन्य स्थानों पर उसकी फोटो अपलोड कर अश्लील पोस्ट भी की गई।
(फाइल फोटो)
जानकारी जुटाने पर पता लगा कि उसकी ममेरी बहन की फर्जी आईडी रवीना और रितक ने बनाई है। जिसके कारण उसकी बहन डिप्रेशन में आ गई हैं।
(फाइल फोटो)
क्योंकि कुछ दिनो पहले युवती का रिश्ता हुआ था जोकि टूटने की कगार पर हैं।
(फाइल फोटो)
वही उसके नंबर पर कई बहुत लोगो के अश्लील कॉल भी आ रहे हैं। पीड़िता के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। और साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है….थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी