धरना प्रदर्शन के बाद अपने कार्य पर वापस लौटी दरग़ाह प्रबन्धक रजिया ने पूरी धनराशि जमा करने वाले सभी ठेकेदारो को सौंपे नोड्यूज
आगामी 27 फरवरी को निकाले गए ई- टेंडर में कर सकेंगे प्रतिभाग
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके० सिंह) दरगाह प्रबंधक रजिया जांच पूरी होने के बाद कलियर दरगाह कार्यालय पहुंची। इस दौरान दरगाह प्रबंधक ने रुके हुए कार्य पूरे किए। और दरगाह प्रबंधक ने धनराशि जमा करने वाले सभी ठेकदारों को नोड्यूज दे दिया है। जिसको लेकर ठेकेदारों ने अपनी खुशी जाहिर की।
(फाइल फोटो)
दरग़ाह के ठेकेदारो की ओर से दरगाह की पूरी धन राशि दरग़ाह कार्यालय में जमा करने के बाद भी दरग़ाह प्रबंधन की ओर से उन्हें नोड्यूज नही दिए गया था।
जिसके कारण दरग़ाह के ठेकेदार पूर्व में दरग़ाह प्रबंधन की ओर से निकाले गए टेंडर में नोड्यूज नही मिलने के कारण उनमें भाग नही ले पाए थे। जिससे ठेकेदारो के चेहरों पर मायूसी छाई हुई थी।
रविवार को धरना प्रदर्शन के बाद अपने कार्य पर वापस लौटी दरग़ाह प्रबन्धक रजिया ने ठेकों की पूरी धनराशि जमा करने वाले सभी ठेकेदारो को नोड्यूज दे दिया है जिसके बाद नोड्यूज मिलते ही दरग़ाह के ठेकेदार हाजी सलिम अहमद, गुलाम रब्बानी ,तनवीर अरशद अली सहित आदि ठेकेदारो ने दरग़ाह प्रबन्धक का आभार व्यक्त किया। नोड्यूज मिलने के बाद दरगाह के ठेकेदार अब दरग़ाह प्रबंधन की ओर निकाले गए ई- टेंडर में आगामी 27 फरवरी को प्रतिभाग ले सकेंगे।