अंतरराज्यी ई रिक्शा चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार,चाय, बिस्कुट में नशा खिलाकर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
पुलिस ने गिरोह के मुखिया से चोरी किए गए 3 ई रिक्शा बरामद, आरोपी पर अलग अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, दो अब भी फरार
क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने अंतरराज्यी वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी अपने दो साथियों के साथ मिलकर वाहनों को चोरी कर बेंचता है। पुलिस ने गिरोह के मुखिया को चोरी किए गए 3 ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं।
थानाध्यक्ष दिलवर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह में पंजाब नेशनल बैंक के पास से नशीला पदार्थ खिलाकर ई रिक्शा चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इमलीखेड़ा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों, संदिग्धो से पुछताछ, और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। संदिग्धो से पुछताछ के दौरान पुलिस को एक कड़ी हाथ लगी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाबू निवासी शाहजहां कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, हाल निवासी कालन्द स्थित कस्बा सरधना मेरठ से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान बाबू ने बताया कि वह गरीब है जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में अपने दो अन्य साथियों के साथ ई रिक्शा चोरी करता है। उसने बताया कि पहले तीनों ई-रिक्शा को बुक करते हैं तथा उसके बाद ड्राइवर को चाय बिस्कुट में नशे की दवा मिलाकर बेहोश कर ई रिक्शा चोरी कर ले जाते हैं। और उसने उर्स/मेले के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर ई रिक्शा चालक को बिस्कुट खिलाकर ई रिक्शा चोरी किया था। पुलिस ने गिरोह के मुखिया को चोरी किए गए 3 ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं। जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलवर नेगी, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, अलियास अली शामिल रहे।