छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी युवक पर अलग अलग थानों में पॉक्सो, दुष्कर्म समेत कई मुकदमे दर्ज, एसपी देहात ने मामला का किया खुलासा

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह)
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मंगलौर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम कस्बा निवासी एक 6 वर्षीय बच्ची घर से अचानक लापता हो गई थी। कुछ देर बाद वह बदहवास स्थिति में मिली थी। परिजनों की तहरीर पर मामले में दुष्कर्म और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था।
(फाइल फोटो)
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मासूम से साथ हुई दरिंदगी का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले, और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
(फाइल फोटो)
मामले की संवेदनशीलता को एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा स्वयं जिम्मा संभालते हुए घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए। इसी दौरान पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में मासूम के इर्द-गिर्द घूम रहे युवक लिब्बरहेडी नहर पटरी के समीप से धर दबोचा।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम फैजान उर्फ फैजू निवासी लिब्बरहेडी कोतवाली मंगलौर बताया। और बताया कि आरोपी फैजान उर्फ फैजू पर पुरकाजी में पॉक्सो, दुष्कर्म समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। टीम में कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा, एसएसआई धमेंन्द्र राठी, एसआई नवीन नेगी, महिला एसआई मनसा ध्यानी, एसआई नवीन चौहान, अरविंद, राजेश देवरानी, उत्तम, मोहर पंवार शामिल रहे।