शिकंजा: गैंगरेप और धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोपी अधिवक्ता नाजिम मलिक की हरिद्वार बार एसोसिएशन ने की सदस्यता रद्द
आरोपी अधिवक्ता के चैंबर पर नोटिस चस्पा....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में स्कूल की छात्रा से गैंगरेप और धर्म परिवर्तन का प्रयास कराने वाले अधिवक्ता नाजिम मलिक पर हरिद्वार बार एसोसिएशन ने बैठक कर कड़ा एक्शन लिया हैं।

जिला बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता नाजिम मलिक की जिला बार संघ से सदस्यता समाप्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही बार के पदाधिकारियों द्वारा आरोपी अधिवक्ता के चैंबर पर नोटिस चस्पा करते हुए 2 दिन का समय दिया गया हैं। इस घटना के बाद हरिद्वार जिले के अधिवक्ताओं में भीतरी तौर आक्रोश पनप रहा हैं।
जिसके कंधों पर थी न्याय दिलाने की जिम्मेदारी, उसने भी नोचा, धर्म परिवर्तन का बनाया था दबाव…. 
1 मई को लापता हुई छात्रा ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे, छात्रा का दोस्त तनवीर 2017 से उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देता आ रहा था। वहीं इसी बीच तनवीर ने किशोरी का अपहरण कर छात्रा को रोशनाबाद में अपने अधिवक्ता नाजिम मलिक के पास ले गया था।

जहां पर नाजिम ने छात्रा को धर्म परिवर्तन के बाद शादी करने की बात कही और साथ ही दोनों को भारत से नेपाल भेजने की बात कही। इस दौरान अधिवक्ता नाजिम मलिक ने सलेमपुर में एक गेस्ट हाउस में दोनों को कमरा दिलवा कर रुकवा दिया था।

और 2 मई 2025 को अधिवक्ता नाजिम मलिक और दोस्त तनवीर ने मिलकर छात्रा के साथ गैंगरेप किया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।