
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने हैं। जहां पर महज छोटी-सी बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।

जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर हमलावरों की पहचान में जुटी हुई हैं। 
जानकारी के मुताबिक, लक्सर थाना क्षेत्र के रनसूरा गांव में 10 जनवरी को दो पक्षों के बीच गंदा पानी को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से बीच रास्ते में जमकर लठबाजी शुरू हो गई। इस खूनी संघर्ष में कुल 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। घायलों में एक पक्ष से एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष के दो लोग शामिल हैं। वही घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गए।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना का संज्ञान ले लिया गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। 5 लोगों को आरोपी बनाते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का साफ कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।



