
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव के पास स्थित तालाब के किनारे से गुजर रही एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई।
और सीधे तालाब में पलट गई। हादसे के दौरान पिकअप का चालक वाहन के अंदर ही फंस गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तालाब के किनारे अवैध रूप से खड़े अतिक्रमण के कारण सड़क काफी संकरी हो गई थी। इसी दौरान सामने से वाहन आने पर चालक ने संतुलन खो दिया और पिकअप तालाब में जा गिरी।
गाड़ी के पलटते ही आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए चालक को खिड़की से बाहर निकाला। ग्रामीणों की तत्परता से चालक की जान बच सकी।
हादसे में चालक कोई चोटे नहीं आई हैं। और साथ ही जेसीबी मशीन से तालाब में पलटी पिकअप को बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि पिकअप में गिला पशुओं का चारा था, जिसके कारण पिकअप चालक को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान बताया जा रहा हैं। वही घटना के बाद ग्रामीणों में रोष देखने को मिला।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के किनारे किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
और साथ ही तालाब के आसपास सुरक्षा के लिहाज से इंतजाम करने की मांग की हैं।



