
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं। जहां पर बीते 24 दिसंबर से लापता युवक साहिल भदौरिया का शव नहर किनारे से मिलने के बाद सनसनी फैल गई।

तलाश में जुटे परिजन खुद शव लेकर कोतवाली के बाहर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, साहिल भदौरिया निवासी हरिपुर कलां 24 दिसंबर को किसी काम से ज्वालापुर आया हुआ था, इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
जिसके बाद परिजनों ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस से गुहार लगाते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी, और स्वयं भी लापता युवक की तलाश में भटक रहे थे।
इसी दौरान आज यानी मंगलवार की देर शाम लापता युवक साहिल भदौरिया का शव कोतवाली क्षेत्र के नहर किनारे से परिजनों को बरामद हुआ। जिसके बाद परिजन शव को अपनी गाड़ी में लेकर कोतवाली के बाहर पहुंचे।

और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। और न्याय की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि मृतक साहिल भदौरिया अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वही उसकी एक छोटी बहन हैं। मृतक साहिल भदौरिया का 31 दिसंबर को जन्मदिन था, परिवार जन्मदिन की तैयारियों में जुटा हुआ था।

लेकिन जन्मदिन से एक दिन पहले शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं।



