
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) रुड़की ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेहवड खुर्द उर्फ नागल में “प्रशासन गांव की ओर अभियान” के रूप में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में माहौल उस वक्त गमगीन हो गया जब एक विधवा महिला ने अपने पति के देहांत के बाद ससुर पर उसके बच्चों के नाम जमीन अभिलेखों में दर्ज ना कराने की शिकायत की। वही शिकायतकर्ता विधवा महिला के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सामने आंसू भी छलक पड़े।
इसके साथ ही एक फरियादी ने अधिकारियों से गुहार लगाई की। कि साहब मुझको अपनी बेटी की शादी करनी हैं। लेकिन बीते दिनों चोरों ने उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कीमती सामान(ज्वैलरी) और नगदी चोरी कर ली। जिसमें पुलिस की ओर से कहा गया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी हैं।
शिकायतें सुनने के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों की जानकारी ग्रामीणों को दी।
वही मौके पर पहुंचे हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। शिविर में 43 शिकायतें आई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभाग को सौंपी गई। इसके साथ ही शिविर का करीब 400 लोगों ने लाभ भी उठाया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत गांव-गांव जाकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत बुधवार को मेहवड खुर्द गांव में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की स्टाल लगाकर लोगों को विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी है इस दौरान कुछ शिकायतें भी आई है।
जिसमें जिसमें साफ सफाई अतिक्रमण को लेकर शिकायत आई है जिनका निस्तारण कराया जा रहा है न्याय पंचायत, तहसील और जिला स्तर पर सभी माध्यम से सुनवाई चल रही है जिससे लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ, तहसीलदार विकास अवस्थी, कानूनगो प्रवीण त्यागी,बीडीओ सुमन कुटियाल, सहायक बीडीओ जगेंद्र सिंह राणा, ग्राम विकास अधिकारी जोत सिंह, नोडल अधिकारी नवनीत गिल्डियाल, ग्राम पंचायत अधिकारी सचिन चौहान,ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार, डीपीओ अजय मिश्रा,इमलीखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी, भाजपा नेता मुनिश सैनी, रोमा सैनी, समेत अन्य मौजूद रहे।



